वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ मोहन वर्मा /विनोद सोनी
लखनऊ 30 अगस्त। नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने के बावजूद शंकरपुरवा प्रथम वार्ड में शाषन द्वारा जन सुविधाओं की अनदेखी स्थानीय निवासियों पर भारी पड़ रही है। जिस कारन आम नागरिकों के लिए सड़क, नाली व बिजली पोल, पानी कनेक्शन की मूलभूत समस्या से वंचित यहाँ के महिलाओं, बच्चों सहित सैकड़ो नागरिकों ने कल्याणपुर अंग्रेज फॉर्म हाउस के पीछे मायापुरी कॉलोनी में प्रदर्शन किया।
धरने के दौरान स्थानीय निवासी संजय सिंह ने बताया की इन समस्यायों को लेकर कई बार पार्षद से कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई न होने पर नगर निगम, मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, मुख्यमन्त्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। स्थानीय निवासी अध्यापिका सुषमा पंत ने बताया बिना नाली, रोड के कारण गन्दे पानी से निकलना पड़ता है, जिसके कारन वह कई बार चोटिल भी हो चुकी हैं। रविशंकर ने कनेक्शन के लिए बिजली विभाग में 15 हजार की घूस न देने पर अभी तक कनेक्शन नहीं लगा। मोहन पंत ने सीवरेज व रोड नाली की मांग नगरनिगम व प्रसाशन से की है।
प्रदर्शनकारियों में रविशंकर, प्रदीप वर्मा, अजय विश्वकर्मा, निर्भय सिंह, राजेन्द्र सिंह, मोहन पन्त, रामहेत विश्वकर्मा, अनिल वर्मा, सुनील वर्मा, विजेश सोनी, रजनीश मिश्रा, सोनी झा, सुषमा पंत, शिवपति वर्मा, किरन वर्मा व ज्योति वर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में लोग रहे।