वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ, 29 अगस्त। इपसम डायग्नोस्टिक, लखनऊ में अब NABL और ICMR के अनुमोदन के उपरांत दिनांक 28 अगस्त, 2020 से कोविड-19 की जाँच हो रही है। यह जाँच इपसम डायग्नोस्टिक में विश्व की उच्चस्तरीय तकनीक RT-PCR की विधि से हो रही है। जिसमें जाँच की रिपोर्ट मात्र 24 घण्टे के अन्दर ही प्राप्त हो हो रही है।
- आपातकालीन स्थिति में यह रिपोर्ट मात्र 5 घंटे में भी दी जा सकती है।
पुरनिया फ्लाईओवर, निकट राउंड-ओ-क्लॉक, सीतापुर रोड स्थित इपसम डायग्नोस्टिक के निदेशक डॉ० वैभव प्रताप सिंह ने बताया कि इपसम डायग्नोस्टिक जांच रिपोर्ट की शत प्रतिशत शुद्धता के लिए विख्यात रहा है। ऐसे में हम कोविड-19 रिपोर्ट की पूर्ण शुद्धता के लिए कृतसंकल्पित हैं। किसी भी तरह की सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर 9682000025, 9682000036 पर सम्पर्क कर सकते हैं।