अन्नपूर्णा सेवा संस्थान द्वारा एसआरग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन अतुलनीय योगदान हेतु सम्मानित 


वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार
लखनऊ 23 अगस्त। अन्नपूर्णा सेवा संस्थान 28 वर्षों से अनवरत सामाजिक क्षेत्रों व बच्चों की शैक्षिक, सांस्कृतिक व खेलकूद आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित कर उनकी प्रतिभाओं को निखार कर मंच तक लाने का कार्य करता आया है। इस वैश्विक महामारी कोविड-19 की विषम परिस्थितियों मे 10 स्वयं सेवक समूह बना कर अन्नपूर्णा सेवा संस्थान परिवार ने हर क्षेत्र में जाकर के हर जरूरतमंदों की मदद की है। और इसके साथ ही जंपद् की कोरोना योद्धा उन सभी 20 संस्थाओं और बगैर संस्था वाले समस्त जनों का सम्मान समारोह उनके मनोबल को बढ़ाने के लिये संपन्न भी किया है। जिसके निमित्त प्रमुख रूप से  संरक्षक के रूप में एस० आर० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन पवन सिंह चौहान अग्रणी रहे। 
वो संस्थान की हर क्षण मदद के रूप में ढाल बनकर खड़े रहे। जिनके साथ के बगैर यह सारे कार्य बिल्कुल असंभव थे।
      ऐसे में सीतापुर जनपद के कोरोना योद्धाओं में संस्थान की ओर से लगभग सभी का सम्मान हो चुका है।अन्नपूर्णा परिवार द्वारा ऐसे पुनीत कार्य श्री चौहान के सहयोग से संपन्न हुए पूरे हो सके हैं इसलिए अन्नपूर्णा परिवार ने शुक्रवार शाम उनके परिसर  जाकर सहर्ष माल्यार्पण, प्रमाणपत्र, स्मृतिचिन्ह आदि प्रदान कर सम्मानित किया। संस्थान अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने आभार प्रकट करते हुए एस०आर० परिवार को अन्नपूर्णा की ओर से हर सफल कार्यक्रम की विशेष बधाइयां दीं। और उन्होंने कहा की अन्नपूर्णा परिवार के हर एक कदम से कदम मिलाकर खड़े रहने वाले आदरणीय पवन सिंह चौहान जी के प्रति अन्नपूर्णा परिवार सदैव ऋणी रहेगा। एस० आर० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन श्री चौहान ने संस्थान को जब भी जरूरत पड़े वह सदैव साथ खड़े हैं। ऐसा विश्वास देकर समस्त अन्नपूर्णा टीम को स्मृति चिन्ह आदि देकर विदाई दी।
     इस दौरान एस आर ग्रुप के चेयरमैन की पुत्रवधू श्रीमती  सुष्मिता सिंह चौहान भी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर दीपक सिंह, शैलेन्द्री तिवारी "शैल", अभय श्रीवास्तव, सीमा बाजपेई, नाहिद नाज़, जावेद अहमद व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।