गांधी परिवार की विदाई का इतिहास लिखेगा चुनाव - डा. दिनेश शर्मा
 

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने कहा है कि यह चुनाव भारतीय राजनीति से गाँधी परिवार की विदाई का नया इतिहास लिखने जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब के साथ न्याय का जुमला फेंकने वाले कांग्रेस अध्यक्ष व उनकी माताजी को घर भेजकर रायबरेली और अमेठी की जनता अपने साथ हुए अन्याय का हिसाब-किताब चुकता करने का मन बना चुकी है। गरीब को न्याय के नाम पर ठगने जा रही कांग्रेस ने न केवल रायबरेली व अमेठी बल्कि पूरे देश की जनता के साथ इन 60 सालों में केवल अन्याय ही किया है। चाहे वह 84 में सिखों के साथ हुआ अन्याय हो या बाबा साहेब को ससंद में जाने से रोकने की बात हो या फिर देश में आपातकाल लगाने की बात हो, इनके अन्याय की लिस्ट काफी लम्बी है। उनके परिवार के सदस्यों की नुमाइन्दगी में रहे रायबरेली और अमेठी तो देश में बदहाली का माॅडल बन चुके हैं। डा शर्मा ने कहा कि समय-समय पर केन्द्र व राज्य में रही सरकारों पर अपनी विफलता को मढ़ना इनकी पुरानी आदत रही है। 

इस बार इनकी कलाकारी चलने वाली नहीं हैं समाज के सभी तबकों के लोग पीएम मोदी के कार्यों को अपने-अपने जीवन में महसूस कर रहे हैं और वे सपा-बसपा के नेताओं का विरोध कर खुलेआम भाजपा के साथ आ गए हैं। यही इन नेताओं की चिंता का कारण है। लखीमपुर की जनता ने अधिकांश सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा को करारी मात दी थी, उसकी पुनरावृत्ति इस बार भी होगी। इस बार भी वह इतिहास अपने को दोहराने जा रहा है। रायबरेली व लखीमपुर लोकसभा के नामांकन व सभा में उमड़ी भीड़ इस बात का सबूत है कि जनता द्वारा मोदी जी की नीतियों को पूर्ण समर्थन किया गया है। रायबरेली में प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के अतिरिक्त बीजेपी की वरिष्ठ नेता व सह प्रभारी गोरधन झड़फिया जी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया, सुरेश तिवारी उपस्थिति थे।