शहीदों के नाम पर साइबर फ्रॉड, OTP भेज खाते से उड़ा रहे रुपये

रांची। साइबर अपराधी लोगों की भावनाओं के साथ खेलकर उनके खाते से रुपये उड़ाने से बाज नहीं आ रहे। इन दिनों राजधानी समेत पूरे राज्य के लोगों के पास अलग - अलग कॉल किए आ रहे हैं। कॉलर लोगों को कॉल कर कहते हैं हैलो, आप शहीदों के नाम उनके परिजनों को 10 से लेकर 100 रुपये तक का सहयोग करें। लोग कॉलर की बातों में आकर सहमति देते हैं। सहमति देते ही फ्रॉड एक ओटीपी भेजते हैं। ओटीपी बताते ही अपराधी खाते में मौजूद बड़ी रकम उड़ा लेते हैं। रांची के साइबर थाना में रांची सहित अन्य जिलों से तीन शिकायतें पहुंची है। वहीं कॉल कर कई शिकायतें भी की गईं हैं। इन शिकायतों पर साइबर थाने की पुलिस जांच कर रही है।