सेना के जवानो की समस्याओ के शीघ्र निपटारे में कोई दुव्र्यवहार न हो
(वेब वार्ता/अजय कुमार वर्मा) 

 लखनऊ 08 मार्च 2019। उत्तर प्रदेश पुलिस मुखिया ओ0पी0 सिंह द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशकए परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकध्पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकध्पुलिस अधीक्षकए प्रभारी जनपद को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि भारतीय सेना का प्रत्येक जवान हमारे देश की धरोहर है तथा उसके परिवार के प्रत्येक सदस्य की समुचित सुरक्षा तथा उनकी पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं का पारदर्शितापूर्वक प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराना पुलिस के मुख्य दायित्वों में से एक है। भारतीय सेना के जवानों व परिवारीजनों के साथ किसी प्रकार का कोई विवाद होने पर अथवा अभियोग आदि पंजीकृत होने की स्थिति में किसी प्रकार का कोई दुव्र्यवहार नहीं होना चाहिए। उनके परिवारीजनों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाये।

पुलिस महानिदेशकए उ0प्र0 द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि यदि भारतीय सशस्त्र सेना के सैनिक अथवा उनके परिवारीजनों के विरूद्ध किसी भी कारण से अभियोग आदि पंजीकृत किया जाता हैए तो सर्वप्रथम सम्बन्धित सैनिक के संबंध में निकटतम मिलिट्री यूनिट को सूचना दी जाये तथा सम्बन्धित के साथ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाये।

थाने पर भारतीय सेना के जवान अथवा उनके परिवारीजन किसी प्रकार की कोई शिकायत अथवा समस्या लेकर आते हैंए तो उनके साथ शिष्टता का आचरण करते हुए सहानुभूतिपूर्वक एवं पूर्ण संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हरसम्भव त्वरित निराकरण कराया जाये। यदि किसी सैनिक अथवा उनके पारिवारिक सदस्यों से पुलिस द्वारा उनका उत्पीड़न करने की शिकायत प्राप्त होती हैए तो तत्काल इस संबंध में सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। शिकायतों अथवा समस्याओं का त्वरित निस्तारण होने पर देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले भारतीय सैनिकों व उनके परिवारीजनों के मध्य पुलिस के प्रति और अधिक सकारात्मक एवं सुरक्षा की भावना जाग्रत हो सकेगी।