लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा क्षेत्र गाजियाबाद से पूर्व में घोषित प्रत्याशी को बदल दिया है। अब चुनाव में गाजियाबाद सीट से सुरेंद्र कुमार मुन्नी के स्थान पर पूर्व विधायक सुरेश बंसल को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
लोकसभा चुनाव के लिए अब तक सात सूची जारी कर चुकी सात समाजवादी पार्टी ने अपने 17 उम्मीदवार घोषित किये हैं। इससे पहले भाजपा सांसद श्यामाचरण गुप्ता के सपा में शामिल होने के बाद उन्हें बांदा संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया है।
सपा ने गाजियाबाद से बदला प्रत्याशी, सुरेंद्र कुमार की जगह सुरेश बंसल लड़ेंगे चुनाव