नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आतंकवादियों ने पुलवामा के त्राला में रात करीब 3 बजे सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट किया। इस धमाके में एक आम नागरिक के घायल होने की सूचना है। आतंकियों का निशाना सुरक्षाबलों के पेट्रोलिंग वाहन थे, लेकिन इससे सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। खबरों के अनुसार यह धमाका त्राल के अमलार इलाके में तड़के करीब 3 बजे हुआ। इस धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई। धमाके के बाद मामले की जांच के लिए एक पुलिस पार्टी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है, ऐसे में किसी भी तरह की घटना को हलके में नहीं लिया जा सकता।
पुलवामा में IED ब्लास्ट, आतंकियों की सैनिकों को निशाना बनाने की साजिश नाकाम