पूर्व मंत्री अरुण कुमारी कोरी ने सपा छोड़ थामा प्रसपा का दामन
वेब वार्ता/अजय कुमार वर्मा

लखनऊ।लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री अरुण कुमारी कोरी ने सपा से इस्तीफा देकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का दामन थाम लिया। अरुण कोरी ने अपना इस्तीफा देते हुए लिखा है कि मैं एक प्रतिबद्ध व प्रगतिशील समाजवादी हूं। जीवन पर्यन्त समाजवाद व सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी है।

 उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि डॉ. राममनोहर लोहिया व बाबा साहब के सपनों को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया पूर्व प्रतिबद्ध से आगे बढ़ा रही है। प्रसपा ज्वाइन करते हुए उन्होंने कहा कि प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने ही मुझे जमीन से उठा यहां तक पहुंचाया है, उनके बिना आगे का सफर करना मुश्किल था। यही वजह है कि मैंने प्रसपा जॉइन करने का फैसला लिया। 

2012 के विधानसभा चुनाव में अरुण कुमारी कोरी सपा से कानपुर नगर के बिल्हौर से चुनाव जीती थी। उसके बाद ये राज्य मंत्री बना दी गई थीं।