लखनऊ। राजधानी में इंदिरा डैम पर महिला मित्र के साथ पिकनिक मनाने गया युवक नहर में डूब गया। हादसा पैर फिसलने से हुआ। युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने युवक को नहर से निकालने की कोशिश की लेकिन वह तेज बहाव में बह गया। देर शाम उसका शव बरामद हुआ। उधर, मृतक गुरुप्रीत के परिवार के सदस्य मंदीप की तहरीर पर अमृता और संकेत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर चिनहट सचिन सिंह के मुताबिक, आलमबाग के सुभाष नगर निवासी मनमीत सिंह का बेटा गुरुप्रीत सिंह (30) अंतरराष्ट्रीय टैटू आर्टिस्ट था। बुधवार शाम को गुरुप्रीत आशियाना निवासी अपनी महिला मित्र अमृता के साथ इंदिरा डैम गया था। दोनों नहर किनारे बैठकर बातचीत कर रहे थे। गुरुप्रीत का पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरा। आसपास के लोग वहां पहुंचे, लेकिन गुरुप्रीत पानी के तेज बहाव में गह गया। युवती ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने नहर में गोताखोरों की मदद से गुरुप्रीत की तलाश की। देर शाम उसका शव मिला। कार में बीयर की कुछ केन व शराब की बोतलें भी मिली हैं। घटनास्थल पर चप्पल और केन पड़ी थी। पुलिस ने बताया कि युवती ने नशे में होने के कारण हंगामा भी किया। पूछताछ में युवती कुछ ठीक से नहीं बता पा रही थी। इसके बाद पुलिस उसे कोतवाली लेकर गई और फिर उसके घरवालों को सौंप दिया।
पिकनिक मनाने गया युवक नहर में डूबा- मौत, दोस्तों पर हत्या का केस दर्ज