पीएम मोदी के गठबंधन की तुलना शराब के करने पर अखिलेश यादव का पलटवार

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार अभियान का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन पर भी हमला बोला। मेरठ में प्रधानमंत्री के गठबंधन को 'सराब' बताने पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वो तो 'सराब' और 'शराब' का अंतर नहीं जानते। इसी तरह के लोग नफरत के नशे को बढ़ावा देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ की रैली में सपा-बसपा व रालोद गठबंधन की तुलना शराब से करने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पलटवार किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज टेली-प्रॉम्प्टर ने पोल खोल दी। 'सराब' और 'शराब' का अंतर वह लोग नहीं जानते जो नफरत के नशे को बढ़ावा देते हैं। 'सराब' को मृगतृष्णा भी कहते हैं और यह वह धुंधला सा सपना है जो भाजपा पांच वर्ष से दिखा रही है, लेकिन जो कभी हासिल नहीं होता। अब जब नया चुनाव आ गया तो वह नया 'सराब' दिखा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 और 2017 में यूपी के लोग इन्हें दिखा चुके हैं कि उत्तर प्रदेश को जातियों में बांटने की कोशिश अब सफल नहीं होगी। जब देश बचेगा, तभी तो समाज भी बचेगा। इस बार भी यूपी की जनता का फैसला 2014 और 2017 के चुनाव जैसा ही होने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि बोर्ड बदल लेने से दुकान नहीं बदलती। सपा-बसपा के शासन की पहचान ही यही है कि इन्होंने यूपी के लोगों को धोखा दिया। उत्तर प्रदेश के लोग इसे भूले नहीं हैं। सपा के शासन काल में हुए दंगों का दंश आजतक झेल रहे हैं। स्थिति यह हो गयी थी कि लोगों को अपना घर तक छोड़कर भागना पड़ा था। गुंडाराज किस तरह कायम था, आप इसके भुक्तभोगी रहे।