प्रयागराज : उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी, विजय गुप्ता, रंगनाथ मिश्र, देवेंद्र यादव ने विशेष कोर्ट एमपी एमएलए में सरेंडर किया। मामला बलिया में प्रदर्शन के दौरान हंगामा कर सरकारी कार्य में बाधा डालने का था। विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने जमानत अर्जी पर बहस सुनने के बाद 20-20 हजार रुपये की दो जमानत पेश करने पर उन्हें रिहा करने का आदेश दिया। बलिया के थाना कोतवाली में 16 दिसंबर 2010 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि अभियुक्तों ने कुमारी सीमा गुप्ता पुत्री रामचंद्र गुप्ता के अपहरण के मामले में प्रदर्शन के दौरान हंगामा किया। पुलिसकर्मियों से अभद्रता कर सरकारी कार्य में बाधा डाला। इसी मामले में उपेंद्र तिवारी समेत अन्य आरोपितों की पेशी एमपी एमएलए कोर्ट में हुई, जहां से सभी को जमानत मिल गई। पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने विशेष कोर्ट एमपी एमएलए में दो मुकदमें में सरेंडर किया। विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने पूर्व विधायक को न्यायिक हिरासत में लेने का आदेश दिया। इसके बाद जमानत अर्जी पर सुनवाई शुरू हुई। बहस सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश ने 20-20 हजार रुपये की दो जमानत देने पर उन्हें रिहा किए जाने का आदेश दिया।
मंत्री उपेंद्र तिवारी समेत अन्य की एमपी एमएलए कोर्ट में जमानत मंजूर