महाराष्ट्र के पालघर और हिमाचल के चंबा में महसूस किये गए भूकंप के झटके

नई दिल्ली : 


हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शुक्रवार सुबह कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने बताया कि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.  शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा, ‘सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया'. उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र चंबा से पांच किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में स्थित था. आसपास के इलाकों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. चंबा समेत राज्य के ज्यादातर हिस्से भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं. दूसरी तरफ, आज महाराष्ट्र के पालघर में भी सुबह 11 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई. भूकंप के झटके मुंबई तक महसूस हु. हालांकि बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से जान-मान के नुकसान की कोई खबर नहीं है. आपको बता दें कि भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग एहतियातन अपने घरों से बाहर निकल आए.