महागठबंधन पर बोले राजबब्बर, ताकत जनता में होती है, जिसके फैसले से सरकारें बनती है
वेब वार्ता/अजय कुमार वर्मा

 लखनऊ। आज प्रदेश संगठन की बैठक में सपा बसपा आरएलडी के गठबंधन पर राज बब्बर ने कहा कि वह कहते हैं हम उनके साथ हैं या हम कहते हैं वह हमारे साथ हैं तो इस पर मैं इतना कह सकता हूं जो एक दूसरे के साथ होता है तो उस गठबन्धन में बैठकर चर्चा परिचर्चा करते हैं और किसी को पूछने या बताने की जरूरत नहीं पड़ती और जब गठबन्धन होता है तेा दोनों बैठकर चुनाव की साझा नीतियां घोषित करते हैं और जितनी सीटें लड़ रहे हैं यह तय और घोषित करते हैं। हमारे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ।

 राजबब्बर ने कहा कि अगर उन्हें यह लगता है कि उन्हें वही लड़ाई लड़नी है जो कांग्रेस पार्टी  अपनी विचारधारा से लड़ रही है, तो मुझे लगता है कि जिस तरीके से वह अपने आपको अकेले लड़ने के लिए समझ रहे हैं कि उनमें बहुत ताकत है तो मैं यह कहूंगा कि ताकत जनता में है, और जनता जो फैसला करती है, उसी जनता के फैसले से सरकारें बनती हैं न कि नेताओं के फैसले से सरकारें बनती हैं।

आज प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में संगठनात्मक बैठक में राज बब्बर के अलावा मुख्य रूप से कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू, राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान, प्रदेश महासचिव संगठन एवं पूर्व विधायक सतीश अजमानी, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 आर0पी0 त्रिपाठी, शिव पाण्डेय आदि शामिल रहे।