फतेहपुर शनिवार दोपहर प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे कानपुर के एक परिवार की इनोवा कार साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में परिवार के नौ लोग घायल हुए। जिला अस्पताल से दो को कानपुर रेफर किया गया है। कानपुर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी श्रीशंकर, पत्नी सरिता, बेटी दिव्या, भाई कमलेश तिवारी, प्रेमशंकर, चंद्रभान तिवारी, भतीजा मयंक, प्रशांत, चंद्रभान की पत्नी गीता तिवारी को लेकर इनोवा कार से प्रयागराज गए थे। शनिवार को लौटते समय कार सवार डिवाइडर साइड पर थे।
कुंभ स्नान कर लौट रहा था परिवार, रास्ते में पेड़ से टकरा गई कार, नौ घायल