इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को तीन नए छात्रावास का तोहफा

प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय को अगले साल तीन नए छात्रावास उपलब्ध हो जाएंगे। इसमें दो पुरुष व एक महिला छात्रावास होंगे। इससे छात्रों की रिहाइश की समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी। पिछले सप्ताह दो छात्रावासों का निर्माण शुरू हो गया, अगले माह तीसरे छात्रावास का निर्माण शुरू होगा। बुधवार को कुलपति प्रो. रतनलाल हांगलू ने छात्रावास निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य अभियंता नवीन सिंह से निर्माण संबंधी जानकारी ली। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रावास को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है। छात्रावासों की कमी तो है लेकिन कुछ में पुराने छात्र भी कब्जा जमाए हुए हैं। अब तीन नए छात्रावास बन जाने से छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियत मिलेगी। जिन दो छात्रावासों का निर्माण शुरू हुआ है, उसमें एक अंतर्राष्ट्रीय छात्रावास भी है जो इसी साल दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस छात्रावास में 70 कमरे होंगे, जिनमें पढ़ाई के लिए विदेश से आने वाले छात्रों को आवास की सुविधा विश्वविद्यालय प्रदान करेगा।