होली पर पंजाब, दिल्ली और चंडीगढ़ सहित कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन

लखनऊ 
होली पर घर आने-जाने वालों के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने गुरुवार शाम आनंदविहार, नंगल डैम, भठिंडा व कटरा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 


आनन्द विहार-लखनऊ स्पेशल (04414/04413) : 12 से 21 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को रात 21:05 बजे छूटकर अगले दिन सुबह 5:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन (04413) 13 से 22 मार्च तक प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन लखनऊ से शाम 18:50 बजे छूटकर अगली सुबह 6:00 बजे आनन्द विहार पहुंचेगी। ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद व बरेली स्टेशन पर भी रुकेगी। ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर व जनरल क्लास के यात्री सफर कर सकेंगे।


बठिंडा-वाराणसी वीकली स्पेशल (04998/04997) : 10 से 24 मार्च तक प्रत्येक रविवार को चलने वाली ट्रेन बठिंडा से रविवार रात 20:50 बजे छूटकर सोमवार को 13:25 बजे लखनऊ और शाम 19:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन (04997) 11 मार्च से 25 मार्च तक प्रत्येक सोमवार चलेगी। वाराणसी से रात 21:20 बजे छूटकर रात 21:20 बजे सुलतानपुर, रात करीब 3 बजे लखनऊ और अगली शाम 19:00 बजे बठिंडा पहुंचेगी। ट्रेन रामपुरा फूल, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला, जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद सहित कई अन्य स्टेशनों पर भी रुकेगी। ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर व जनरल कोच लगाए जाएंगे।


नंगल डैम- लखनऊ होली स्पेशल (04502/04501) : 11 से 18 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। ट्रेन नंगल डैम से रात 23:45 बजे छूटकर दोपहर 13:50 बजे लखनऊ आएगी। वापसी में लखनऊ से ट्रेन (04501) 12 से 19 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। लखनऊ से रात 21:30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 13:00 बजे नंगल डैम पहुंचेगी। ट्रेन रूप नगर, चंडीगढ़, अम्बाला, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं बरेली स्टेशन पर भी रुकेगी। इसमें थ्री एसी, स्लीपर व जनरल क्लास के पैसेंजर सफर कर सकेंगे। 


वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल (04612/04611) : 10 से 24 मार्च तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। कटरा से ट्रेन रात 23:30 बजे रवाना होकर लखनऊ होते हुए रात 1:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं वाराणसी से 04611 प्रत्येक मंगलवार को 12 से 26 मार्च तक चलेगी।