गोरखपुर से मुंबई और पुणे के लिए चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें

गोरखपुर। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से मुंबई, गोरखपुर से पुणे और मंडुआडीह से मुंबई और पुणे के लिए समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेनें कुल 100 फेरों में चलाई जाएंगी। 28 मार्च से आरक्षण विशेष शुल्क के साथ टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएंगी। ट्रेनों में शयनयान और जनरल श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। - 02010 नंबर की स्पेशल गोरखपुर से 13 अप्रैल से छह जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर बाद 2:40 बजे से रवाना होकर दूसरे दिन रात 20.25 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) पहुंचेगी। - 02009 नंबर की स्पेशल छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 12 अप्रैल से पांच जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 5:10 बजे से रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 12:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। - ट्रेन का ठहराव - बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी, भोपाल, इटारसी, भुसावल, मनमाड़, इगतपुरी, कल्याण और दादर। संरचना - इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 11 और छह जनरल कोच लगेंगे।