एल पी सी में वार्षिक पुरस्कार वितरण और दीक्षांत समारोह हुआ संपन्न

विजेताओं की शैक्षिक और सहशैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्टता को सम्मानित करने की परंपरा को सजीव रखते हुए दी लखनऊ पब्लिक काॅलेजीएट की जाॅपलिंग रोड व शारदा नगर की शाखा में वार्षिक पुरस्कार वितरण व दीक्षांत समारोह का आयोजन सत्र 2018-19 के लिए 16 व 17 मार्च 2019 में किया गया।



काॅलेजीएट के विद्यार्थियों ने अपने अथक परिश्रम, दृढ़ संकल्प व ईच्छा शक्ति के माध्यम से निर्धारित उद्देश्य को सफलतापूर्वक प्राप्त किया जिसके लिए उन्हें ट्राफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।



अभिभावको के स्वागत के लिए नन्हे मुन्नों द्वारा एक फूट टेपिंग डांस “फार योर आइज ओनली” प्रस्तुत किया गया। इस दिन को और रोमांचक बनाने हेतु अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें “बीट एंड स्टेप“ छोटे बच्चों द्वारा हिन्दी गीत “यूनाइटेड वी स्टैंड“विद्यालय के छात्रों द्वारा गाया गया। जिसने सभी में देशभक्ति की भावना को जाग्रत किया। पाश्चात्य संगीत ”ब्रिंग म्यूजिक टू लाइफ” भी अत्यन्त मधुर था। “ओरियन्टल फ्लेवर” फैन डांस का प्रदर्शन भी छोटे छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। जिन्होने अपने इस नृत्य के माध्यम से चीनी सभ्यता का प्रदर्शन किया। बढ़ते हुए बच्चों के मानसिक विचारो के साथ ”रिस्पेक्ट द पेरेन्ट्स “ एक नृत्य नाटिका के रूप में प्रस्तुत किया गया।


दी लखनऊ पब्लिक काॅलेजीएट में वार्षिक पुरस्कार वितरण और दीक्षांत समारोह हुआ संपन्न

इस समारोह में इन कार्यक्रमों के अतिरिक्त एक फैशन शो ”पैशन फाॅर फैशन“ भी विद्यालय के नन्हें-मुन्हे बच्चों ने आयोजित किया। छात्राओं के द्वारा भारतीय संस्कृति का प्रतीक कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
विभिन्न व्यवसाय विकल्प को दर्शाया गया था। नन्हें-मुन्हे बच्चो को विभिन्न परिधानों में जैसे-डाॅक्टर, वकील, बॅाक्सर एवं अभिनेता बना देखना अति सुन्दर प्रतीत हो रहा था।
नर्सरी व के.जी. के अभिभावकगण अपने बच्चों के सह निदेशक व प्रधानाचार्य डा0 जावेद आलम खान से स्क्रॅाल व प्रमाण पत्र प्राप्त करता देख अत्यन्त आनंदित हुए। साथ ही प्रधानाचार्य ने बच्चों को भविष्य में कठिन परिश्रम हेतु प्रोत्साहित किया ताकि वह भविष्य में अपने निर्धारित उद्देश्य को प्राप्त कर सके।