चुनावी दंगल में 21 लोगों ने पेश की अपनी दावेदारी, जीत का सभी कर रहे है दावा 
गौतमबुध्द नगर  , लोकसभा चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख सोमवार को खत्म हो गई। चुनावी दंगल में 21 लोगों ने अपनी दावेदारी जताई है। जिसमें आम आदमी पार्टी की एक मात्र महिला उम्मीदवार हैं। आखरी दिन रिकार्ड 17 लोगों ने नोमिनेशन दर्ज़ कराया, जिनमें 12 राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और पांच निर्दलीय व शामिल हैं। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 28 मार्च है। 28 मार्च को स्थिति और साफ हो जाएगी गौतम बुध्द नगर सीट से कुल कितने दावेदार है। 

 

 गौतमबुध्द नगर लोकसभा सीट नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हो गई थी। नामांकन प्रक्रिया आठ दिनों तक चली। जिसमे से चार दिन अवकाश के बीत गए शुरू के दिनों में भाजपा, कांग्रेस व सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी सहित चार ने ही नामांकन दाखिल किया था। नामांकन के आखिरी दिन नामांकन दाखिल करने वालो का तांता  लग गया आम आदमी पार्टी से श्वेता शर्मा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से जितेंद्र कसाना, अपने उम्मीदवार के साथ समर्थक पूरे जोश के साथ नारेबाजी करते हुए नामांकन दाखिल करने पहुंचे और दोनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा ठोका।

 

अंतिम समय में नामांकन दाखिल करने वालो में शेर सिंह उपाध्याय ने राष्ट्रीय जनता पार्टी, आप की अपनी पार्टी से दयाराम, सुरेंद्र सिंह ने भारतीय भाईचार पार्टी, जगदीश सिंह ने लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी, ब्रिजेश कोरी ने स्वतंत्र जनता राज पार्टी, विनोद शर्मा ने आल इंडिया राजीव कांग्रेस, रामपाल ने राष्ट्रीय समाज पक्ष, राघवेंद्र कुमार ने सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी, इकलाख ने राष्ट्रीय ओलेमा कौंसिल व विनोद कुमार नागर ने राष्ट्रीय भारतीय जन जन पार्टी से नामांकन दाखिल किया है। साथ ही पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल किया है। नामांकन में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स मौजूद रही। किसी भी बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया गया।