लखनऊ। देश की अंतरिक्ष में उपलब्धि पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती ने वैज्ञानिकों को बधाई तो दी है लेकिन, चुनाव के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसकी घोषणा और श्रेय लेने पर निशाना साधा है। मायावती ने तो चुनाव आयोग से इसे संज्ञन लेने की बात कही है। अंतरिक्ष में मिशन शक्ति की सफलता पर मायावती ने ट्वीट किया कि 'भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों द्वारा अंतरिक्ष में सैटेलाइट मार गिराये जाने का सफल परीक्षण करके देश का सिर ऊंचा करने के लिए अनेकों बधाई लेकिन, इसकी आड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनावी लाभ के लिये राजनीति करना अतिनिंदनीय है। चुनाव आयोग को इसका सख्त संज्ञान अवश्य लेना चाहिए।' सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसमान की ओर इशारा करके टीवी और देश का ध्यान एक घंटे तक जमीन के मुद्दों बेरोजगारी,गांवों की समस्या और महिला सुरक्षा से दूर करने में लगा दिया। उन्होंने इसरो को इस मिशन की सफलाता श्रेय देते हुए कहा कि यह सफलता आपकी है। भारत को सुरक्षित बनाने के लिए धन्यवाद।
अखिलेश और मायावती ने दी वैज्ञानिकों को बधाई, मोदी पर साधा निशाना