आम ज़िंदगी में आज भी सेना संघर्षो से जूझती है 
बाराबंकी (वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा)। जहाँ एक तरफ पूरा देश सेना के जवानो की बहादुरी का अभिनन्दन कर रही है वही दूसरी तरफ सैनिको को आम ज़िंदगी में संघर्षो से जूझना पड़ता है। ऐसा ही एक वाकया बाराबंकी में देर रात देखने में आया जहाँ  किस तरह सेना के जवान समस्याओं से जूझे, और पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया।  

मामला था यूपी बाराबंकी हैदरगढ़ कोतवाली का जहाँ देर रात आर्मी के एक काफिले के चार वाहन हैदरगढ़ मुख्य चौराहे पर जाम से कई घंटों जूझते रहे। मगर मुख्य चौराहे पर हैदरगढ़ कोतवाली के एक भी पुलिसकर्मी जाम को छुड़ाते नहीं दिखे। मजबूर होकर आर्मी के जवानों ने देर रात लखनऊ सुल्तानपुर एनएच 56 राष्ट्रीय राजमार्ग के हैदरगढ़ के मुख्य चौराहे पर इस जाम की समस्या से निपटने के लिए सड़क पर उतर कर जाम को कई घंटे छुड़ाते नजर आए। मगर कई घंटे तक हैदरगढ़ पुलिस मौके से गायब दिखी। तो वहीं कुछ ही दूरी पर खड़े 100 नंबर के वाहन पर माैजूद पुलिस कर्मी भी मौके पर नही उतरे।