लखनऊ (वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा)। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के लोहिया सभागार में आयोजित शोकसभा में पुलवामा की घटना पर शोक प्रकट किया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के प्रतिश्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस हृदयविदारक घटना में शहीदों के परिजनों के दुःख में उनके साथ है। इन दुःखद क्षणों में देशवासी आगे आकर शहीदों के परिवारों के साथ भावनात्मक सम्बंध बनाए रखें। अखिलेश यादव ने कहा कि देश की एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है, जो इस कठिन समय में इन परिवारों और देश के हर नागरिक का हौसला बनेगी।