पाकिस्तान का दावा: दो भारतीय विमान मार गिराए, एक पायलट गिरफ़्तार

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ ग़फ़ूर ने ट्वीट कर कहा है कि पाकिस्तानी वायु सेना ने पाकिस्तानी एयर स्पेस में दाख़िल होने वाले दो भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया है. मेजर जनरल आसिफ़ ग़फ़ूर ने ट्वीट किया है, ''आज सवेरे पाकिस्तानी वायु सेना के हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना ने भारत-पाक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार की. पाकिस्तानी वायु सेना ने पाकिस्तानी एयरस्पेस के भीतर दो भारतीय विमान मार गिराए." "एक विमान आज़ाद जम्मू कश्मीर में गिरा, जबकि दूसरा भारतीय अधिकृत कश्मीर में. एक भारतीय पायलट को गिरफ़्तार कर लिया गया है.'' हालांकि पाकिस्तानी सेना के इस दावे की किसी भी स्वतंत्र स्रोत से अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है. उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फ़ैसल ने कहा है कि "पाकिस्तान वायु सेना ने अपने वायु सीमा के अंदर रहकर नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ़ बमबारी की है. हालांकि, ये भारत की हरकत पर की गई जवाबी कार्रवाई नहीं थी." "इसलिए पाकिस्तान ने ग़ैर-सैन्य लक्ष्य को निशाना बनाया, ताकि इंसानी जान का नुक़सान ना हो और कोलेट्रल डैमेज भी ना हो. इसका मक़सद आत्मरक्षा के अपने अधिकार, इच्छाशक्ति और क्षमता का इज़हार करना था. हम इस टकराव को बढ़ाने की कोई मंशा नहीं रखते लेकिन मजबूर किया गया तो पूरी तरह तैयार हैं. यही वजह है कि हमने ये स्ट्राइक चेतावनी के साथ और दिन में की है." समाचार एजेंसियों पीटीआई और रॉयटर्स के मुताबिक़ बालाकोट हमले के अगले दिन यानी बुधवार को पाकिस्तान के विमान ने भारतीय वायु सीमा में प्रवेश किया. एजेंसी के अनुसार पाकिस्तानी विमान जम्मू-कश्मीर के राजौरी ज़िले के नौशेरा सेक्टर में दाख़िल हुए हैं.  समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारत के विमानों ने पाकिस्तानी विमानों को भागने पर मजबूर कर दिया जिसके बाद वो पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की तरफ़ भाग गए. मंगलवार को भारत ने पाकिस्तान के बालकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाने की बात कही थी. भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा था कि भारतीय वायुसेना ने ख़ुफ़िया जानकारी के बाद नियंत्रण रेखा पार कर जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े कैंप को तबाह कर दिया है. विजय गोखले ने कहा था, "विश्वसनीय सूचना मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद देश के दूसरे हिस्सों में आत्मघाती हमले की तैयारी कर रहा था और इसके लिए फ़िदायीन जिहादियों को प्रशिक्षण दिए जा रहे थे." "ऐसे में किसी संभावित हमले को रोकने के लिए जवाबी कार्रवाई करना बिल्कुल ज़रूरी हो गया. मंगलवार तड़के भारत ने बालाकोट में जैश के सबसे बड़े ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाया." "इस अभियान में जैश के चरमपंथियों, प्रशिक्षकों, वरिष्ठ कमांडरों और वहाँ प्रशिक्षण ले रहे जिहादियों को ख़त्म कर दिया गया. इस हमले में विशेष तौर पर केवल जैश के शिविर को निशाना बनाया गया और विशेष ध्यान रखा गया कि आम लोग इसकी चपेट में ना आएँ." भारत के इस दावे के जवाब में पाकिस्तान ने कहा था कि भारतीय विमान पाकिस्तानी एयरस्पेस में दाख़िल तो हुए थे लेकिन पाकिस्तानी वायु सेना की जवाबी कार्रवाई में भारतयी विमान भाग गए थे और जाते हुए हड़बड़ाहट में बालाकोट के पास कुछ पेलोड यानी की बम गिराए थे. पाकिस्तान ने ये भी कहा था कि वो भारत की इस हरकत का करारा जवाब देगा.