विधानसभा उपनिर्वाचन की मतगणना के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में दिये गये दिशा निर्देश

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 09 नवम्बर। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत भारत सरकार/ उ0प्र0शासन एवं मुख्यालय स्तर से निर्गत निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराते हुये विधान सभा उप निर्वाचन-2020 के मतदान के पश्चात दिनाॅकः 10.11.2020 को सम्बन्धित जनपदो में होने वाले मतगणना के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में निर्गत निर्देशों के क्रम में मुख्यतः निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैः-
ऽ मतगणना केन्द्र पर आऊटर कार्डन, इनर कार्डन, आइसोलेशन कार्डन बनाकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाय, जिससे कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केन्द्र में प्रवेश न कर सके।
ऽ मतगणना केन्द्र पर मजबूत बैरीकेटिंग किया जाय। मतगणना हेतु स्ट्रांगरूम से मतगणना हाल तक ईबीएम को सुरक्षित ले जाने के लिये सुदृ़ढ व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
ऽ मतगणना केन्द्र पर यथा सम्भव सीसीटीवी, टेलीफोन, वायरलेस आदि संचार सुविधिाओं से युक्त नियन्त्रण कक्ष स्थापित किये जायें।
ऽ मीडिया के स्टाफ से कौन अधिकारी अन्र्तक्रिया (प्दजमतंबज) करंेगे। इसके लिये पूर्व से ही कार्य योजना बना लिया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी से प्रभारी राजपत्रित अधिकारी समन्वय स्थापित रखें।
ऽ पार्किगं की समुचित व्यवस्था  कर ली जाय। मतगणना स्टाफ, सुरक्षा कर्मी, मीडिया एवं जन साधारण के लिये पृथक-पृथक व्यवस्था की जाय।
ऽ मतगणना केन्द्र के बाहर आकस्मिक चेकिंग करायी जाय।
ऽ वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था रखी जाय।
ऽ मतगणना केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रिानिक वस्तुओं को ले जाने के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रबन्ध किये जायें।
ऽ मतगणना केन्द्र परिसर को एन्टी सेबोटाज चेक टीम तथा डाॅग स्क्वायड से चेक कराने की कार्यवाही भी सुनिििश्चत की जाये।।
ऽ प्रवेश द्वार पर स्थापित मेटल डिटेक्टर, डीएफएमडी, हैण्ड हेल्ड मेटल डिटेक्टर द्वारा प्रभावी चेकिंग करायी जाय।
ऽ कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत मतगणना स्थल पर मास्क/सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूपेण पालन कराया जाय तथा ड्यिूटी में लगे पुलिस बल को ग्लब्स, फेस सील्ड कबर, मास्क एवं सेनेटाइजर आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय।