तेज रफ्तार ने छीनी सबइंस्पेक्टर की जिंदगी


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 08 नवम्बर। पीजीआई थाना क्षेत्र में कल शाम तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार पीजीआई थाने में तैनात स्कूटी से जा रहे 50 वर्षीय सबइंस्पेक्टर रविन्द्र नाथ को टक्कर मारकर उनकी जिंदगी छीन ली। 



     बताया जाता है की कल शाम तेज रफ्तार वाहन दे टक्कर में सबइंस्पेक्टर रविन्द्र नाथ बुरी तरह घायल हो गए थे। इस हादसे में घायल सब इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहा आज इलाज के दौरान रवींद्रनाथ की सांसें थम गईं। रवींद्रनाथ की मौत की खबर सुनते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी। इसके बाद मृत रवीन्द्रनाथ का शव पुलिस लाइन लाया गया।   
       लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के साथ तमाम पुलिस कर्मियों ने पुलिस लाइन पहुंच कर पार्थिव शरीर को दिया कंधा दिया और शोक व्यक्त किया। उच्चाधिकारियों ने वहीं शव से लिपट कर विलाप कर रहे परिजनों को सांत्वना भी दी ।