वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 5 नवंबर। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो पर किये गये आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों/मैसेज/वीडियो आदि के सम्बन्ध में प्रदेश में (दिनांक 01.10.2020 से 31-10-2020 तक) की गयी कार्यवाही
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो ट्वीटर, व्हाट्एप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर किये गये आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों/मैसेज/ वीडियो आदि के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। उक्त के क्रम मेें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो पर किये गये आपत्तिजनक/ भ्रामक पोस्टों/मैसेज/वीडियो आदि के सम्बन्ध में माह अक्टूबर (दिनांक 01.10.2020 से 31.10.2020 तक) में निम्न कार्यवाही की गयी:-
ऽ आपत्तिजनक पोस्टों को रिपोर्ट कर हटवाया गया: - 27
ऽ अफवाह/भ्रामक/आपत्तिजनक/साम्प्रदायिक सदभाव को प्रभावित
करने वाली पोस्टों पर पंजीकृत अभियोगों की संख्या: - 74
ऽ अन्य कारणों से पंजीकृत अभियोगों की संख्या: - 77
ऽ इस प्रकार आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों/मैसेज/वीडियो
आदि के सम्बन्ध में कुल पंजीकृत अभियोगों की संख्या: - 151
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज पर पुलिस कार्यवाही