वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 07 नवम्बर। उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फैजाबाद के अंतर्गत जनपद आजमगढ़ में कृषि महाविद्यालय (कैंपस) के निर्माण हेतु अवशेष रुपए 351.14 लाख निर्गत किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह जानकारी विशेष सचिव कृषि श्री अनिल ढींगरा ने देते हुए बताया कि कृषि विभाग द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
श्री ढींगरा ने बताया कि कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फैजाबाद के अंतर्गत जनपद आजमगढ़ में कृषि महाविद्यालय कैंपस के निर्माण की लागत 7022.89 लाख रुपये के सापेक्ष 6671.75 लाख रुपये पूर्व में निर्गत किये जा चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 5 प्रतिशत अवशेष धनराशि के रूप में 351.14 लाख रुपये की धनराशि निर्गत की गई है।
विशेष सचिव कृषि ने बताया कि शासन द्वारा जारी आदेश में निर्देशित किया गया है कि जारी की जा रही धनराशि का आहरण तभी किया जाएगा, जब पूर्व में स्वीकृत की धनराशि का शत-प्रतिशत उपभोग सुनिश्चित कर लिया जाए। निर्माणाधीन कैंपस को तय अवधि में पूर्ण किये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।- अमित कुमार शुक्ला
शासन ने आजमगढ़ कृषि महाविद्यालय में निर्माण हेतु शेष 351.14 लाख निर्गत किए