वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 08 नवम्बर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न जनपदों में सेतु निगम के 04 एवं लोक निर्माण विभाग के 15, कुल 19 चालू कार्यों हेतु रू० 19 करोड 13 लाख 69 हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण अनुभाग-10 द्वारा जारी किया गया है ।
इन सेतुओं का निर्माण कार्य जनपद बांदा, जौनपुर, सहारनपुर, बरेली, उन्नाव एवं बस्ती जनपदों में चल रहा है, जिसमें 08 पुलों का निर्माण जनपद उन्नाव में, 4 पुलों का निर्माण जनपद सहारनपुर में, जनपद बांदा, बरेली व जौनपुर में 2-2 पुलों तथा एक पुल का निर्माण जनपद बस्ती में किया जा रहा है।
उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अवमुक्त धनराशि को निर्धारित परियोजनाओं पर ही मानक और विशिष्टियांे के अनुरूप व्यय करें। इसका उपयोग अन्य किसी प्रयोजन में नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।- बी0एल0 यादव
सेतु निगम के चालू कार्यों हेतु 1913.69 लाख अवमुक्त