समाज कल्याण विभाग एससी/एसटी छात्र/छात्राओं के लिए समस्त सुविधाओं से युक्त छात्रावासों का निर्माण करती है 

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 09 नवम्बर। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास योजना के तहत अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं के आवासीय निदान हेतु छात्रावासों का निर्माण कराया जाता है।
        समाज कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को निःशुल्क छात्रावास के अन्तर्गत आवासीय व्यवस्था, फर्नीचर, विद्युत की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। प्रदेश में 261 छात्रावास संचालित है, जिसमें 180 छात्रावास बालक हेतु एवं 81 छात्रावास बालिकाओं हेतु संचालित है। इस योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में 3096.75 लाख रुपये व्यय करते हुए छात्रावास में 9856 छात्र एवं छात्राओं को आवासीय सुविधा प्रदान की गई। इसी प्रकार वर्ष 2020-21 में वर्तमान में छात्रावास में 7059 छात्र एवं छात्राओं को सुविधा प्रदान की जा रही है।- सतीश चन्द्र भारती