प्रधानमंत्री 09 नवम्बरको वाराणसी की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 08 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 09 नवम्बर, 2020 को अपने लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा इस आयोजन में सम्मिलित होंगे।
     यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 600 करोड़ रुपए से अधिक की 30 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा। लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में नगर विकास विभाग की 03 परियोजनाएं, पर्यटन विभाग की 02 परियोजनाएं, लोक निर्माण विभाग की 02 परियोजनाएं, ऊर्जा, गृह, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, कृषि, खेल-कूद, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास तथा पंचायतीराज विभाग की 01-01 परियोजनाएं तथा एयरपोर्ट अथाॅरिटी आॅफ इण्डिया की 01 परियोजना सम्मिलित हैं।
    प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं में नगर विकास विभाग की 08 परियोजनाएं, आवास एवं शहरी नियोजन, गृह, लोक निर्माण, पर्यटन व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग तथा आवास एवं शहरी नियोजन/नगर विकास विभाग की 01-01 परियोजनाएं सम्मिलित हैं।