वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 12 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 13 नवम्बर, 2020 को अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में पी0ए0सी0 में हेड कांस्टेबिल पद पर प्रोन्नत किए गए कांस्टेबिलों को प्रोन्नति आदेश प्रदान करेंगे।
यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर 13 नवम्बर, 2020 को पी0ए0सी0 के 5,042 कांस्टेबिल की हेड कांस्टेबिल पद पर प्रोन्नति से सम्बन्धित एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा हेड कांस्टेबिल पद पर प्रोन्नत 05 कांस्टेबिल को प्रतीक स्वरूप प्रोन्नति आदेश प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आज 13 नवम्बर को हेड कांस्टेबिल पद पर प्रोन्नत कांस्टेबिलों को प्रोन्नति आदेश प्रदान करेंगे