अंधविश्वास के कारण घर को खोदने के कारण 5 गिरफ्तार


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 09 नवम्बर। सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ ने बताया कि अमरजीत साहू, ग्राम निजामपुर, थाना गोसाईगंज के भाई हरि राम साहू को सपना आया था कि उनके भाई अमरजीत साहू के पुराने घर में सोने से भरा हुआ घड़ा गड़ा हुआ है l इस अंधविश्वास के कारण दिनांक 7/ 8- 11 -2020 की रात में हरी राम साहू ने अपने गांव के ही 4 अन्य साथियों के साथ अमरजीत साहू के पुराने घर को खोद डाला l सुबह थाना गोसाईगंज पर सूचना मिलने के बाद प्रकरण की सूचना दर्ज करते हुए हरी राम साहू व उसके चार साथियों को गोसाईगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है l