उत्तर प्रदेश के राज्य घरेलू उत्पाद प्रचलित भावों पर तैयार कर जारी किये जा रहे

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 29 अक्टूबर। अर्थ एवं संख्या प्रभाग, राज्य नियोजन संस्थान, उत्तर प्रदेश द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 के राज्य आय के चतुर्थ त्रैमास  (फ4) (जनवरी 2020-मार्च 2020)के सकल एवं निवल राज्य घरेलू  उत्पादके अनुमान स्थिर (2011-12) एवं प्रचलित भावों पर तैयार कर जारी किये जा रहे  है। इसके साथ ही राज्य आय के संशोधित अनुमान के क्रम में वर्ष 2019-20 के प्रथम त्रैमास (फ1)(अप्रैल 2019-जून 2019),द्वितीय त्रैमास (फ2)(जुलाई 2019-सितम्बर  2019)तथा तृतीय त्रैमास (फ3)(अक्टूबर 2019-दिसम्बर  2019)के अनुमान भी संशोधित किये गये हैं।
           यह जानकारी निदेशक अर्थ एवं संख्या विवेक ने देते हुए बताया कि वर्ष 2019-20 के उक्त अनुमान स्थिर (2011-12) एवं प्रचलित भावों पर केन्द्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा उपलब्ध कराई गई रीति विधायन का अनुसरण कर तथा दिनांक 29.05.2020को जारी वर्ष 2019-20 के अखिल भारतीय त्रैमासिक अनुमाऩों के आॅकड़ों एवं प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्ध कराये गये लक्ष्य एवं उपलब्धि के अनन्तिम आंकड़ों का प्रयोग कर तैयार किये गये हैं। उन्होंने बताया कि सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) तथा निवल राज्य घरेलू उत्पाद(एनएसडीपी) के वर्ष 2019-20 के चतुर्थ त्रैमास (फ4)(जनवरी 2020-मार्च 2020) के अनुमान के मुख्य बिन्दु निम्नवत्् है- 
(प) स्थिर (2011-12) भावों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद(जीएसडीपी) में वर्श 2019-20के चतुर्थत्रैमास ( फ4) के अनुमान में 2.7प्रतिशत की वृद्धि दर वर्ष 2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्ष अनुमानित की गई है । वर्ष 2019-20  के प्रथम त्रैमास (फ1) , द्वितीय त्रैमास (फ2)एवं तृतीय त्रैमास (फ3) में वर्ष 2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्षक्रमशः 6.8प्रतिशत ,4.3प्रतिशत तथा  4.1प्रतिशतकी संशोधित वृद्धि दर अनुमानित की गयी है। (पप) स्थिर (2011-12) भावों पर सकल राज्य घरेलू मूल्य वर्धन (जीएसवीए) में वर्ष 2019-20 के चतुर्थ त्रैमास ( फ4) के अनुमान में प्राथमिक, द्वितीयक तथा तृतीयक खण्डों की वृद्धि दर वर्ष 2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्ष क्रमशः 3.5 प्रतिशत, (-)4.7प्रतिशत तथा 7.8प्रतिशत अनुमानित की गयी है। इस प्रकार तृतीयक खण्ड में सर्वाधिक वृद्धि दर परिलक्षित हुई है। (पपप) स्थिर (2011-12) भावों पर निवल राज्य घरेलू  उत्पाद (एनएसडीपी) में वर्ष 2019-20के चतुर्थत्रैमास ( फ4) के अनुमान में वर्ष 2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्ष2.7प्रतिशतकी वृद्धि दर अनुमानित की गई है। उक्त अनुमानों का विस्तृत विवरण निम्नवत्् है:-
स्थिर भावों (2011-12) पर राज्य आय अनुमान बाज़ार मूल्यों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद(जीएसडीपी) - 
4. स्थिर (2011-12) भावों पर वर्ष 2019-20 के चतुर्थ त्रैमास (फ4) में प्रदेश का सकल राज्य घरेलू उत्पाद₹3,18,626 करोड़ अनुमानित किया गया है जो कि वर्श  2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्ष2.7प्रतिशतकी वृद्धि को दर्षाता है।
बुनियादी मूल्यों पर सकल राज्य मूल्यवर्धन(जीएसवीए)
5. स्थिर (2011-12) भावों पर वर्ष 2019-20के चतुर्थ त्रैमास (फ4) में सकल राज्य मूल्यवर्धन ₹299831 करोड़ अनुमानित किया गया है जो कि वर्श  2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्ष3.1प्रतिशतकी वृद्धि को दर्षाता है। वर्ष 2019-20के चतुर्थ त्रैमास (फ4) में प्राथमिक, द्वितीयक तथा तृतीयक खण्डों का सकल राज्य मूल्यवर्धन क्रमषः ₹84,391 करोड़ , ₹78,012 करोड़ तथा₹1,37,428  करोड़ अनुमानित किया गया है जो कि वर्श  2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्ष क्रमशः 3.5प्रतिशत, (-)4.7प्रतिशत तथा 7.8प्रतिशत की वृद्धि को दर्षाता है।


उद्योगवार विश्लेषण :-


कृषि एवं पशुपालन
6. प्रदेश के वर्ष 2019-20 के चतुर्थ त्रैमास (फ4) के सकल राज्य मूल्य वर्धन के अनुमान मेंफसल उपखण्ड के अन्र्तगत वर्श  2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्ष4.2प्रतिशतकी वृद्धि दर अनुमानित हुई है।
7. प्रदेश के वर्ष 2019-20 के चतुर्थ त्रैमास (फ4)  के सकल राज्य मूल्य वर्धन के अनुमान में पशुपालन उपखण्ड के अन्तर्गत 2.8प्रतिशतकी वृद्धि दर वर्श  2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्षअनुमानित हुई है।
उद्योग
8. प्रदेश के वर्ष 2019-20 के चतुर्थ त्रैमास (फ4) के सकल राज्य मूल्य वर्धन के अनुमान में विनिर्माण उपखण्ड के अन्तर्गत(-)10.4प्रतिशतकी वृद्धि दर वर्श  2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्षअनुमानित हुई है।
सेवा खण्ड
9. प्रदेश के वर्ष 2019-20 के चतुर्थ त्रैमास (फ4) के सकल राज्य मूल्य वर्धन में सेवा उपखण्ड के अन्र्तगत वर्श  2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्ष7.8प्रतिशत की वृद्धि दर अनुमानित हुई है।
बाजार मूल्यों पर निवल राज्य घरेलू उत्पाद(एनएसडीपी)
10. स्थिर (2011-12) भावों पर वर्ष 2019-20 के चतुर्थ त्रैमास (फ4) में प्रदेश का निवल राज्य घरेलू उत्पाद ₹2,78,005 करोड़ अनुमानित किया गया है जो कि वर्श  2018-19 के तत्सम्बन्धी त्रैमास के सापेक्ष 2.7प्रतिशत की वृद्धि को दर्षाता है।
प्रचलित भावों पर राज्य आय अनुमान बाजार मूल्यों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद(जीएसडीपी) -
11. वर्ष 2019-20के चतुर्थ त्रैमास (फ4) में सकल राज्य घरेलू उत्पाद ₹4,47,413 करोड़ अनुमानित किया गया है।
बुनियादी मूल्यों पर सकल राज्य मूल्यवर्धन(जीएसवीए)
12. वर्ष 2019-20केचतुर्थ त्रैमास (फ4) में सकल राज्य मूल्यवर्धन ₹4,07,034करोड़ अनुमानित किया गया है ।
13. वर्ष 2019-20के चतुर्थ त्रैमास (फ4) में प्राथमिक, द्वितीयक तथा तृतीयक खण्डों का सकल राज्य मूल्यवर्धन क्रमषः₹1,36,165 करोड़  ₹75,633 करोड़ तथा ₹1,95,236 करोड़ अनुमानित किया गया है।
बाजार मूल्यों पर निवल राज्य घरेलू उत्पाद(एनएसडीपी)
14.वर्ष 2018-19केचतुर्थ त्रैमास (फ4) में निवल राज्य घरेलू उत्पाद₹4,00,985 करोड़ अनुमानित किया गया है ।
आधार वर्ष 2011-12 पर प्रदेश के वर्ष 2019-20के  प्रथम त्रैमास (फ1) (अप्रैल 19-जून 19),द्वितीय त्रैमास (फ2) (जुलाई 19-सितम्बर 19),तृतीय त्रैमास (फ3)(अक्टूबर 19-दिसम्बर 19)तथा  चतुर्थ त्रैमास  (फ4) (जनवरी 20-मार्च 20) के सकल एवं निवल राज्य घरेलू उत्पाद के अनुमान प्रचलित एवं स्थिर (2011-12) भावों पर, सारिणीवत सलग्न हंै।- अभिषेक सिंह