उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के संचालन हेतु 56.65 लाख अवमुक्त

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 28 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के संचालन के लिए प्राविधानित धनराशि 226.60 लाख (रूपये दो करोड़ छब्बीस लाख साठ हजार मात्र) के सापेक्ष द्वितीय किश्त के रूप में 56.65 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त कर दी है।
          इस सम्बन्ध में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि के नियम संगत व्यय व स्वीकृत धनराशियों के निर्धारित प्रारूप पर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने का दायित्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, लखनऊ को होगा।- सरिता वर्मा