थाना समाधान दिवस पर हो रही जनसमस्याए निस्तारित - सुरेश चंद्र रावत


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 10 अक्टूबर। सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ ने बताया कि जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए थाना गोसाईगंज पर थाना समाधान दिवस आयोजित  हुआ l इस अवसर पर कुल 11 प्रार्थना पत्र जनता के द्वारा दिए गए, इनमें से 8 प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से संबंधित तथा तीन प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग से संबंधित थे l कुल 6 प्रकरणों में दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर उनका निराकरण कराया गया l शेष 5 प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित करते हुए 1 सप्ताह में स्थलीय निरीक्षण कर निराकरण के निर्देश दिए गए l 



      थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज धीरेंद्र कुशवाहा व राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे l प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे शनिवार को समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन जनसमस्याओं के निराकरण हेतु किया जा रहा है l