श्रम विभाग के न्यायालयों में 08 पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति

 वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 अक्टूबर। प्रदेश सरकार ने श्रम विभाग के अन्तर्गत स्थापित श्रम न्यायालयों एवं औद्योगिक  न्यायाधिकरणों में लम्बित मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए 08 पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। ये अधिकारी 65 वर्ष की आयु तक अपने पद पर तैनात रहेेंगे।
     अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन, सुरेश चन्द्रा द्वारा इस सम्बन्ध में जारी शासनादेश में सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अनन्त कुमार को आगरा के औद्योगिक न्यायाधिकरण (4) में पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति करूणा नन्द बाजपेयी को प्रयागराज के औद्योगिक न्यायाधिकरण (1) में पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 छोटेलाल पासी को गोरखपुर के औद्योगिक न्यायाधिकरण में पीठासीन अधिकारी के पद पर नियुक्ति दी गयी है। शासनादेश के मुताबिक सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 जगतराज को प्रयागराज के श्रम न्यायालय में पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जय शंकर मिश्रा को मिर्जापुर के श्रम न्यायालय में पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सेवानिवृत्त वरिष्ठ रजिस्टार उच्च न्यायालय लखनऊ को कानपुर के श्रम न्यायालय (4) में पीठासीन अधिकारी के पदपर नियुक्ति मिली है तथा सेवानिवृत्त पी0सी0एस0 अधिकारी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह को गोरखपुर के श्रम न्यायालय में पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्ति मिली है। इसी प्रकार पी0सी0एस0 अधिकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह को फ़़ैज़ाबाद (अयोध्या) के श्रम न्यायालय में पीठासीन अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।
      शासन ने सभी पीठासीन अधिकारियों को अपनी तैनाती स्थान  पर नियुक्ति के सम्बन्ध में जारी शासनादेश की तिथि से 15 दिन के भीतर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। फिर भ किसी अधिकारी द्वारा समयावधि के भीतर कार्यभार ग्रहण नहीं किया जाता, तो उसकी नियुक्ति को निरस्त कर दिया जायेगा। - सी0एल0 सिंह