शहर में महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से 1600 ब्लैंक स्पाट में लगेंगी स्ट्रीट लाईटः मण्डलायुक्त

- सिटी बसों में लगेंगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे व पैनिक बटन
वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 1 अक्टूबर। अपर पुलिस महानिदेशक महिला सम्मान प्रकोष्ठ (1090) नीरा रावत व मण्डलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में सेफ सिटी परियोजना के अन्र्तगत लखनऊ नगर हेतु स्वीकृत विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक स्मार्ट सिटी के कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी, बैठक में अपर नगर आयुक्त अमित कुमार सहित राजकीय निर्माण निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण सिटी ट्रान्सपोर्ट, पुलिस व नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
मण्डलायुक्त ने बताया कि शहर में महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से 1600 ब्लैंक स्पाट चिन्हित किये गये है जहां पर 2255 स्ट्रीट लाइटें लगवायी जायेगी तथा 74 स्थानों पर महिलाओं हेतु पिंक टायलेट का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें से 49 नगर निगम की सीमा में तथा 25 नगर निगम की सीमा से लगे हुए स्थान चिन्हित किये गये है। जिसमें से 15 पिंक टायलेट का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। इसके साथ ही महिला पुलिस हेतु 100 पिंक बूथ का भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसकी निगरानी इस सेफ सिटी के कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर से की जायेगी।
मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज के अन्र्तगत संचालित नगर बसों में पैनिक बटन, जी0पी0एस0 एवं सी0सी0टी0वी0 केैमरा स्मार्ट सिटी से लगवाये जाने तथा उनको क्रिया शील कर उनको सेफ सिटी के कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेन्टर में इन्ट्रीगे्रट कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि सिटी ट्रान्सपोर्ट की बसों में लगाये जाने वाले सुरक्षा उपकरण रिमूवल भी होने चाहिये क्योकि नगर बसे ज्यादातर काफी पुरानी है यदि उन बसों को कण्डम किया जाता है और उनके स्थान पर नई बसों को संचालित किया जाता है तो सुरक्षा उपकरणों को निकाल कर नई बसों में लगाया जा सके।
मण्डलायुक्त ने कहा कि सेफ सिटी की जो भी परियोजनायें है उनमें मेन्टीनेन्स का उचित प्राविधान भी किया जायें, जिससे योजनायें लम्बे समय तक सुचारू रूप से चलती रहें। परियोजनाओं में यदि मेन्टीनेन्स का उचित प्राविधान नही किया जाता है तो वह कुछ समय बाद मेन्टीनेन्स के आभाव में बन्द हो जायेगी और उनका उपयोग नहीं किया जा सकेगा।