वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
जौनपुर 20 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के मल्हनी उपचुनाव में नवनियुक्त सेक्टर प्रभारी चेतन सोनी (वाराणसी) ने युवाओं की सक्रियता को बढ़ाने हेतु आज जनसम्पर्क किया।
बताते चलें कि 3 नवम्बर को होने वाले मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी व समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर सयुस नेता चेतन सोनी को सेक्टर प्रभारी के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है। पार्टी ने उम्मीद की है कि चेतन सोनी युवजन सभा के नेता के तौर पर अपने साथियो से मल्हनी विधानसभा में युवाओं को ऊर्जान्वित करेगे व इसके साथ ही प्रत्याशी लकी यादव के समर्थन में अधिक से अधिक मतों से जितवाकर युवाओं की भागीदारी निश्चित करेगे। इसके साथ 2022 के प्रदेश के चुनावों में अधिक से अधिक युवाओ को पार्टी में सम्मलित कराकर समाजवादी पार्टी के सरकार बनाने के साथ साथ अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेंगे।
इनके साथ पूर्व प्रदेश सचिव विवेक सिंह, वरिष्ठ सपा नेता जितेंद पांडेय, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य यूथ ब्रिगेड, सैफ आब्दी, अजय मिश्रा, मनीष यादव, कार्यकारिणी सदस्य यूथ ब्रिगेड, अबू जर जैदी, रेहान भाई इत्यादि समाजवादी साथी पार्टी का प्रचार व प्रसार करेगे।