वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 24 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूरिया उर्वरक के टॉप 20 बायर्स की जांच कर सत्यापन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव कृषिए डॉ देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि यूरिया उर्वरक के टॉप 20 क्रेताओं की नियमित रूप से जांच व सत्यापन करते हुए संगत डैशबोर्ड पर सूचनाएं अपलोड की जाए। इस संबंध में कृषि विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव कृषि ने बताया कि जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि माह अगस्त एवं सितंबरए 2020 में यूरिया उर्वरक के टॉप 20 क्रेताओं की सूची पोर्टल से प्राप्त कर लें। साथ ही पूर्व की भांति टीम गठित करते हुए दिनांक 27 अक्टूबर तक जांच व सत्यापन कराते हुए सूचनाएं डैशबोर्ड पर अपलोड कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि इसी प्रकार माह अक्टूबर 2020 की लिस्ट पोर्टल से दिनांक 01 नवंबर को एवं आगामी प्रत्येक माह की लिस्ट पोर्टल से निकालकर माह की 10 तारीख तक जांच व सत्यापन कराकर दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कराते हुए सूचना भारत सरकार के डैशबोर्ड पर अपलोड कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं।- अमित शुक्ला
सरकार द्वारा यूरिया उर्वरक के टॉप 20 बायर्स की जांच कर सत्यापन किए जाने के निर्देश दिए गए