वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 31 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आज भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा शत्-शत् नमन किया।
इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाया जा रहा है। सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का महत्वपूर्ण कार्य किया। उन्होंने कहा कि हम सबको सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत करने तथा राष्ट्रीय एकता की भावना को बलवती बनाने का संकल्प लेना चाहिए और सरदार पटेल के जीवन दर्शन से न केवल सीख लेनी चाहिए बल्कि उनके जीवन दर्शन को आत्मसात भी करना चाहिए।- सतीश भारती
सहकारिता मंत्री ने सरदार पटेल जन्म दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी