राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुओं को खुरपका मुंहपका बीमारी का टीका लगाया जा चुका

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 29 अक्टूबर। भारत सरकार के राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रदेश के समस्त जनपदों में संचालित खुरपका-मुँहपका रोग का टीकाकरण अभियान में  अब तक प्रदेश में 28690671 पशुओं को खुरपका मुंहपका बीमारी का टीका लगाया जा चुका है। कार्यक्रम के संचालन के लिए क्षेत्रीय स्तर पर टीकाकरण कार्यकर्ता को प्रति टीका तीन रूपये की दर से पारिश्रमिक/मानदेय का भुगतान किया जायेगा। टीका लगवाने हेतु पशु के कान में छल्ला लगवाना अनिवार्य है। इस टीकाकरण कार्यक्रम में सभी पशुओं एवं पशुमालिको का पूर्ण विवरण एन0डी0डी0बी0 के इनाफ पोर्टल पर अंकित किया जा रहा है।
यह जानकारी आज यहां पशुपालन विभाग के निदेशक, डा0 यू0पी0सिंह ने दी।  उन्होंने बताया कि प्रदेश में संचालित टीकाकरण कार्यक्रम का निरन्तर अनुश्रवण किया जा रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम की सघन निगरानी के उद्देश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला मानीटरिंग यूनिट का भी गठन किया गया है। प्रदेश के 52036426 पशुओं (गोवंशीय एवं महिषवंशीय) को टीका पशुपालक के द्वार पर निःशुल्क लगाया जायेगा।
डा0 यू0पी0सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव, पशुधन, उ0प्र0 शासन द्वारा निर्देश दिया गये हंै कि टीकाकरण कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर वैक्सीन के रख-रखाव में कोल्ड चेन न टूटने पाये एवं भारत सरकार द्वारा छ।क्ब्च् अन्तर्गत जारी की गयी गाइडलाईन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय और छ।क्ब्च् एक राष्ट्रीय महत्ता का कार्यक्रम है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न करते हुए पूरी निष्ठा व लगन से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाये।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिनांक 11 सितम्बर, 2019 को पण्डित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान, संस्थान, मथुरा में किया गया था। छ।क्ब्च् अन्तर्गत सम्पूर्ण भारत वर्ष के 100 प्रतिशत पशुओं का खुरपका-मुँहपका एवं ब्रूसेल्लोसिस रोग का टीकाकरण किया जाना है।-निधि वर्मा