राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी की जयन्ती पर पुलिस मुख्यालय में समारोह सम्पन्न


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 02 अक्टूबर। 2 अक्टूबर, राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी की जयन्ती के अवसर पर पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर विस्तार के अवनि आडीटोरियम में कोविड-19 के दृष्टिगत गाइड लाइन्स का अनुपालन करते हुये सादगी के साथ समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गाॅधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। बापू के जीवन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण अवसरों के फोटोग्राफ्स आदि का स्लाइडों के माध्यम से प्रदर्शन किया गया तथा लोकप्रिय भजन गाये गये। तत्पश्चात् पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित किया गया। 



 अपने सम्बोधन में पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने सभी को गाॅधी जयन्ती की शुभकामनाएं देते हुये पुलिस विभाग के लिए उनके जीवन दर्शन के दो महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये कहा कि:-
महात्मा गाॅधी जी का जीवन दर्शन पूरे विश्व के लिये आज भी प्रेरणादायक है उन्होने ‘‘स्वयं से पहले सेवा‘‘ (ैमतअपबम इमवितम ेमस)ि को अपने जीवन शैली में अपनाया। हम सभी को भी प्रेरणा लेते हुये सेवाभाव को प्राथमिकता देते हुए जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। 
       उन्होनें ‘‘ट्रस्टीशिप‘‘ ( ज्तनेजममेीपच ) पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें कर्तव्य एवं अधिकार के मध्य सामन्जस्य स्थापित करते हुए कार्य करना चाहिये ,बापू का मानना था कि आपके पास जो कुछ भी है उसमें से जो आपके जीवन हेतु पर्याप्त है उसके अतिरिक्त अन्य सभी चीजों के लिये आप ट्रस्टी है । पुलिस सर्विस में हमें जो भी अधिकार प्राप्त है वह एक जिम्मेदारी है, जिसका हमें पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करना चाहिए। गाॅधी जी के मानवता भाव से प्रेरणा लेकर हमें समाज के प्रति सेवाभाव प्रदर्शित करते हुए कार्य करना चाहिये । 
 आज इस अवसर पर आईयें हम संकल्प लें कि गाॅधी जी द्वारा बताये गये सिद्धान्तों के मार्ग पर चलते हुये अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगें और उत्तर प्रदेश पुलिस को एक आदर्श के शिखर तक ले जायेंगे। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा उपहार भेंट किये गये।