वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ १२ अक्टूबर। उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग ने झांसी जनपद में 12 अक्टूबर, 2020 को समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर ‘झांसी में पाॅलीटेक्निक हाॅस्टल में नाबालिग से दुष्कर्म’ का अवलोकन करने के पश्चात इस घटना का स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को 04 सप्ताह में इस घटना की जांच कराकर जांच आख्या मानवाधिकार आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
उ0प्र0 राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति के0पी0 सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि झांसी में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म काण्ड को आयोग को प्रथम दृष्टया ही इसे मानवाधिकार हनन का प्रत्यक्ष उदाहरण माना है। मानवाधिकारों की रक्षा के लिए ही आयोग ने यह कदम उठाया है।: सी0एल0 सिंह
राज्य मानवाधिकार आयोग ने व०पु ०अधीक्षक को जांच आख्या मानवाधिकार आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये