निजी क्षेत्र के मेडिकल एवं डेन्टल पाठ्क्रमों के शुल्क निर्धारण हेतु समिति का पुनर्गठन

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 27 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन निजी क्षेत्र के मेडिकल एवं डेन्टल पाठ्क्रमों के शुल्क निर्धारण हेतु गठित समिति में पूर्व में सदस्य सचिव के रूप में नामित निदेशक एसजीपीजीआई लखनऊ के स्थान पर महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण उ0प्र0 लखनऊ को नामित करते हुए समिति का पुनर्गठन किया गया है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दूबे ने आज यहां यह जानकारी दी।
     पुनर्गठित समिति में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा अध्यक्ष, अपर मुख्य सचिव वित्त द्वारा नामित अधिकारी जो विशेष सचिव से निम्न न हो, सदस्य व महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण सदस्य सचिव हैं। उ0प्र0 में विभिन्न विभागों के अधीन स्थापित एवं संचालित निजी क्षेत्र के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश और फीस नियमन हेतु उ0प्र0 निजी व्यवसायिक शैक्षणिक संस्था (प्रवेश का विनियमन और फीस का नियतन) अधिनियम 2006 में प्रवेश और फीस नियमन के लिए एक समिति के गठन का प्राविधान किया गया है।- जयेन्द्र सिंह