मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यवाही के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे - अवनीश कुमार अवस्थी


वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
 लखनऊ 20 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निर्देश पर विगत 17 अक्टूबर से चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इससे जहां एक ओर लोगो में कानून का डर एवं जनविश्वास में बढोत्तरी हुई है वहीं महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं करने वालो के भी हौसले पस्त हुए है। महिलाओं व बालिकाओं में सुरक्षा की भावना को और अधिक सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में 1716 ‘‘एण्टी रोमियो दल’’ सक्रिय रूप से कार्यवाही कर रहे हैं। इनके द्वारा अभियान की अवधि में विगत 20 अक्टूबर तक 24951 स्थानों पर 93638 व्यक्तियों की चेंकिग की गयी है।
यू0पी0 112 द्वारा भी महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा व छेड़खानी की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। अभियान के दौरान अब तक 2692 घरेलू हिंसा एवं 410 छेड़खानी के मामलों पर यू0पी0 112 की पी0आर0वी0 पर तैनात जवानों द्वारा तत्परता से मौके पर पहुॅच कर त्वरित कार्यवाही की गयी है। वीमेन पाॅवर लाइन 1090 द्वारा भी अभियान के दौरान कुल 8141 आई काॅलों पर भी त्वरित कार्यवाही करायी गयी है।  
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुये आज यहाॅ बताया है कि अभियान के दौरान सबसे अधिक कार्यवाही करने वाले तीन जनपदों के नाम क्रमशः हरदोई, रायबरेली व खीरी है। उन्होंने बताया कि चेक किये गये व्यक्तियों में से 10609 लोगों से शपथ-पत्र लेकर छोड़ा गया, जिनमें से 3392 अभिभावक हैं।
श्री अवस्थी ने बताया कि इसके अलावा 2847 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत, 1713 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 भा0द0सं0 के तहत, 794 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 110 जी द0प्र0सं0 के तहत, 177 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 294 द0प्र0सं0 के तहत कार्यवाही तथा 6742 व्यक्तियों के विरूद्ध अन्य कार्यवाही की गयी है। इसके अलावा 596 व्यक्तियों पर गुण्डा एक्ट में भी कार्यवाही की गयी है।