वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश मण्डी परिषद द्वारा ई-मण्डी योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 93 हजार ई-लाइसेंस जारी किये गए। ई-मण्डियों में 7.5 लाख से अधिक प्रवेश पर्ची, 06 आर, 09 आर0 तथा अन्य आॅनलाइन पर्चियां काटी गई।
मंडी परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाईसेंस निर्गत होने से व्यापारियों को व्यापार में काफी सुविधा मिली। व्यापारियों को अब मैनुअल लाईसेंस से जहां छुटकारा मिलावहीं उन्हें ई-लाईसेंस प्राप्त करने के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ी। इस व्यवस्था से मंडी समितियों के आन्तरिक कार्यों को भी निपटाने में सहूलियत हो रही है। ई-लाइसेंस से पारदर्शिता आयेगी इसके साथ ही कार्य में गतिशीलता आयेगी।
इसके साथ ही राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नैम) के तहत किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाया गया। इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश की 125 मंडियों में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 300 करोड़ रुपये का डिजिटल व्यापार किया गया।- अजय द्विवेदी
मण्डी परिषद द्वारा ई-मण्डी योजना के तहत 93 हजार ई-लाइसेंस जारी किये गए