लंबित मुकदमे में तहसीलदार ने मय फ़ोर्स खड़ी फसल पर रात के अँधेरे में चलाई जेसीबी 


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 11 अक्टूबर। लंबित मुकदमे में तहसीलदार ने फ़ोर्स को लेकर रात के अँधेरे में खड़ी फसल पर जेसीबी चलवाया।   
           ज्ञात हो की जनपद गाजीपुर में तहसील सैदपुर ग्राम सभा जहानपुर में खेत की गाटा संख्या 156, 157, 158, 265 के बाबत निवासी हरिश्चंद्र राजभर के मुकदमा संख्या 142 हरिश्चंद्र बनाम सरकार धारा 42A जोत चकबंदी अधिकारी गाजीपुर द्वारा जवाब मुकदमा न्यायालय में लंबित है। लेकिन आज हरिश्चंद्र राजभर के उक्त खेत में खड़ी धान की फसल पर तहसीलदार सैदपुर व लेखपाल ने पुलिस चौकी भीतरी से चार कांस्टेबल लेकर जेसीबी मशीन से जबरन खड़ी धान की फसल को बुलडोजर द्वारा नस्ट कर दिया।



          इस बाबत जब एसडीएम से जानकारी करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया।
पीड़ित पक्ष: हरिश्चंद्र राजभर, मो० 9621436033.