वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
बदायूं 17 अक्टूबर। दिनांक 16.10.2020 को थाना वजीरगंज पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो वेश बनाकर घर जाकर भीख भागते है और घर में रह रही महिलाओं को परिवारिक कष्ट दूर करने की बात तथा पैसे व जेवर को दोगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी कर फरार हो जाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध धोखाधड़ी व आम्र्स एक्ट आदि के जनपद बदायंू एवं एटा में कई अभियोग पंजीकृत है। इस संबंध में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1-अयूब अली निवासी बैहटरा थाना वजीरगंज जनपद बदायंू।
2-अजमेरी उर्फ खेरा शाह निवासी ईखू थाना फराह जनपद फिरोजाबाद।
3-मुकेश निवासी श्रीराम कालोनी मढ़ी फेस-1 थाना कोतवाली जनपद बदायंू।
बरामदगी:
1- 03 लाख 60 हजार रूपये कीमत का 71.050 ग्राम सोना।,
2- 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस,
3- 01 मोटरसाइकिल आदि।
क्राइम : महिलाओं को ठगने वाले गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, काफी मात्रा में जेवरात बरामद