बुलन्दशहर/दिनांक 17/18.10.2020 की रात्रि थाना स्याना पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर स्याना क्षेत्र के पशुपैठ व ग्राम किसौला के पास से 07 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें अभियुक्त ताहिर उर्फ नवी आलम उर्फ सादाब, नदीम उर्फ सोल्जर, नूरआलम उर्फ भूरा, फिरोज उर्फ सपोला के विरूद्ध जनपद बुलन्दशहर व अमरोहा के विभिन्न थानों में डकैती, लूट, चोरी, आम्र्स एक्ट आदि के लगभग आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्तों के कब्जा/निशादेही से बरामद माल थाना स्याना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-418/20 धारा 395 भादवि, मु0अ0सं0-318/2020 धारा 380 भादवि थाना खानपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-66/2020 धारा 395 भादवि व मु0अ0सं0-67/2020 धारा 395 भादवि, थाना हसनपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-403/2020 धारा 392 भादवि, मु0अ0सं0-519/2020 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित है। इस संबंध में थाना स्याना पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-ताहिर उर्फ नवी आलम उर्फ सादाब निवासी रई नगला थाना भोजपुर,मुरादाबाद।
2-नदीम उर्फ सोल्जर निवासी चूहा नगला थाना भगतपुर, मुरादाबाद।
3-नूर आलम उर्फ भूरा निवासी रई नगला थाना भोजपुर,मुरादाबाद।
4-फिरोज उर्फ सपोला निवासी रई नगला थाना भोजपुर,मुरादाबाद।
5-अल्फिजा पत्नी आशिकरजा उर्फ अनस उर्फ भीमा निवासी रई नगला थाना भोजपुर, मुरादाबाद।
6-गुल्फसा पत्नी जिकरस हैदर निवासी रई नगला थाना भोजपुर,मुरादाबाद।
7-सलमा उर्फ अन्जुम उर्फ मर्जरीना पत्नी ताहिर उर्फ नवी आलम उर्फ सादाब निवासी रई नगला थाना भोजपुर,मुरादाबाद।
बरामदगी
1-लगभग 05 लाख रूपये कीमत के लूट/चोरी के सोने चांदी के जेवरात (सोने के 01टीका, 2 गले का सेट, 01 मंगल सूत्र, 01 चूड़ी, 12 जोड़ी कुण्डल, 02 जोड़ी झुमकी, 03 चैन , चाॅदी के 26 जोड़ी पाजेब, 07 अंगूठी, 12 जोड़ी बिछुआ),
2- 48 हजार रूपये नगद,
3- 04 अवैध तमंचा 315 बोर, 07 जीवित कारतूस।
क्राइम : लूट के सोना चांदी के जेवरात बरामद, 07 शातिर गिरफ्तार